🚨 बदायूं कार हादसा – बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त 3 की मौत, 1 गंभीर घायल
रिपोर्टर: देवांश यादव, सांस्कृतिक संवाददाता | News India Network (NIN)
बदायूं (उत्तर प्रदेश): बदायूं जिले में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ये हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एआरटीओ ऑफिस के पास करीब रात 1:15 से 1:30 बजे के बीच हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक, चार दोस्त —
राजा उर्फ़ हर्षित सक्सेना (लेखपाल, निवासी कल्याण नगर)
रूबल पटेल (दहेमी गांव)
हर्षित गुप्ता (शहर निवासी)
अंकित (29 वर्ष)
बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे। तेज रफ्तार में चल रही उनकी कार स्वागत द्वार/पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब 10 फीट उछलकर बोर्ड से भिड़ गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
मौत और घायल
मृतक: राजा उर्फ हर्षित सक्सेना, रूबल पटेल और हर्षित गुप्ता — तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर घायल: अंकित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक है। एयरबैग खुलने की वजह से उसकी जान बची।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ