#कानपुर नगर
**कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब, खतरे के निशान से मात्र 58 सेंटीमीटर दूर**
कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए अब खतरे के निशान से मात्र 58 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है। मंगलवार को मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार अपस्ट्रीम 113.95 मीटर और डाउनस्ट्रीम 113.75 मीटर दर्ज किया गया।
गंगा बैराज से सुबह तक 3,31,542 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि हरिद्वार से 1,46,640 क्यूसेक और नरौरा बांध से 2,47,534 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ। शुक्लागंज में जलस्तर 112.41 मीटर प्वाइंट पर पहुंच गया है। जलस्तर में तेज बढ़ोतरी से तटवर्ती गांवों में रहने वालों की चिंता बढ़ गई है। गांव के निवासी अशोक कुमार ने बताया कि नदी का पानी अब खेतों तक पहुंच चुका है और फसलें डूब गई हैं। यदि यही स्थिति रही तो दो दिन में पानी गांव के भीतर भी घुस जाएगा।
प्रशासन ने नदी किनारे के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। मुनादी कर ग्रामीणों से अपने बच्चों और पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी करने की अपील की जा रही है।
बाइट - तटवर्ती ग्रामीण
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट...
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ