#कानपुर नगर
टीले वाले हनुमान मंदिर का 97वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया...
कानपुर। जाजमऊ स्थित टीले वाले हनुमान जी मंदिर का 97वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भजन-कीर्तन, हवन-पूजन और अटूट भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में ‘बालाजी सरकार की जय’ के उद्घोष गूंजते रहे और भक्तों का तांता लगा रहा।
मंदिर के प्रमुख पुजारी नरेश गरोडिया ने बताया कि सन 1932 में यह स्थान राजा ययाति के किले के खंडहर के रूप में मौजूद था। उनके पूज्य दादा, जो हनुमान जी के परम भक्त थे, को यहां मिट्टी के टीले से हनुमान जी की मूर्ति प्राप्त हुई थी। इसके बाद मंदिर की स्थापना कर दी गई और तब से गरोडिया परिवार अनवरत सेवा में लगा हुआ है।
सावन के बाद पहले मंगलवार को पड़ने वाले ‘बुधवा मंगल’ के दिन विशेष पूजा-अर्चना की परंपरा है। आज सुबह हनुमान जी का दरबार सजाया गया, हवन-पूजन संपन्न हुआ और मेले का आयोजन किया गया। शाम को भजन संध्या में भक्ति रस की गंगा बही। अंत में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इसी क्रम में सिद्धनाथ मंदिर में भी बाबा का दरबार सजाया गया और श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाइट - नरेश ग़रोडिया (मुख्य पुजारी)
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ