Type Here to Get Search Results !

अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग, अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेजने का दिया आश्वासन...



 
#कानपुर नगर


अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग, अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेजने का दिया आश्वासन....



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर एडवोकेट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल पुराने देहात न्यायालय परिसर से एक जनआकांक्षा ज्ञापन लेकर पहुंचा था।


इस अवसर पर एडवोकेट्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी ने कहा, "जिस प्रकार सरकार ने शिक्षकों को आयुष्मान योजना से जोड़कर मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की है, ठीक उसी प्रकार अधिवक्ताओं को भी इस योजना में शामिल किया जाए। अथवा उन्हें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाए। इससे अधिवक्ताओं और उनके परिवारों का इलाज आसानी से हो सकेगा।"
संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पं. रवीन्द्र शर्मा ने कहा, "स्वास्थ्य बीमा की सुविधा न होने के कारण अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। हमारी यह मांग वर्षों से लंबित है और हम इसके लिए संघर्षरत हैं। कुछ दिन पूर्व इस संबंध में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी एक मांग पत्र सौंपा गया था।"


प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्र शेखर ने प्राप्त किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग का संज्ञान लेते हुए इस मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर रिजवान अली खां, राजेंद्र शुक्ला, पूजा गुप्ता, संजीव कपूर, ओ.पी. दुबे, यशु शुक्ला, सतेंद्र राय, शैलेंद्र कुमार, अंकित मिश्रा, अनूप गुप्ता, महेश अवस्थी, इंद्रेश मिश्रा, वीर जोशी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।



*बाइट - पंडित रविन्द्र शर्मा (पूर्व लायर्स अध्यक्ष)*



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...