Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन...


 #कानपुर नगर


*राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


*



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। दिव्यांग महागठबंधन के आवाहन पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय व विधानसभा का घेराव किया जाएगा।


वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार से छह चरणों की वार्ता के बावजूद आश्वासन पर ही बात अटकी रही, जबकि वास्तविक मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को नौकरी न देकर आत्महत्या के लिए विवश कर रही है। गाजीपुर के दिव्यांग लेखपाल अभ्यर्थी अभिषेक सिंह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चयन होने के बावजूद नियुक्ति न मिलने से अभिषेक ने आत्महत्या कर ली।


*ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें—*


नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, रोटी, कपड़ा और मकान की सौ फीसदी गारंटी के लिए सामाजिक समानता कानून बनाना।


लेखपाल और मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना।


दिव्यांग पेंशन को पांच हजार रुपये प्रतिमाह करना।


अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड और आवास की सुविधा उपलब्ध कराना।


दिव्यांग उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक और आत्महत्या करने वाले दिव्यांगों के परिजनों को दो करोड़ रुपये मुआवजा देना।


सरकारी नौकरियों में चलन क्रिया (Functional) के आधार पर दिव्यांग श्रेणियों का स्पष्ट चिन्हांकन करना।



वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांग उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार की उदासीनता चिंता का विषय है। यदि सरकार ने शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।


ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के साथ जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा, गौरव कुमार, सरला, अनुराधा गुप्ता, राम जानकी, जितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।



*बाइट – वीरेन्द्र कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी व महासचिव, दिव्यांग महागठबंधन)*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...