#कानपुर समाचार
कानपुर में गोवंश वध के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल
न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा
कानपुर। थाना नरवल क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर में गुरुवार देर रात पुलिस और गोवंश वध के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी सरसौल भेजा गया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि खेत से लगे जंगल में कुछ लोग गोवंश (बैल) की हत्या कर मांस ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर सौंपा, जिसने अपना नाम जावेद पुत्र नफीस निवासी पेंचबंग, चमड़ा मंडी थाना बेकनगंज बताया।
पुलिस जब जावेद को लेकर घटनास्थल दिखाने और उसके साथियों की तलाश में जा रही थी, तभी उसने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की और झाड़ियों से असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें जावेद के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक 12 बोर की बंदूक, एक जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल और गोवंश का मांस बरामद किया है। पूछताछ में जावेद ने अपने दो साथियों के नाम अनस पुत्र अरसद निवासी चमनगंज और विजय बताए हैं। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
*बाइट - अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अंजली विश्वकर्मा*
ने बताया कि पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के
प्रयास जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ