Type Here to Get Search Results !

कल्याणपुर में आवास विकास की कार्रवाई पर बवाल, बुजुर्ग जेसीबी के आगे लेटा...


 #कानपुर नगर


*कल्याणपुर में आवास विकास की कार्रवाई पर बवाल, बुजुर्ग जेसीबी के आगे लेटा*



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। कल्याणपुर के आंबेडकरपुरम आवास विकास-3 में बुधवार को आवास विकास परिषद की जमीन कब्जा करने की कार्रवाई भारी हंगामे में बदल गई। जैसे ही बुलडोजर मौके पर चला, जमीन मालिक बताने वाले बुजुर्ग सूरज प्रसाद शुक्ला जेसीबी के आगे लेट गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने परिषद की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर बवाल काटा। हालात बिगड़ते देख आवास विकास की टीम पुलिस बल के साथ खाली हाथ लौट गई।


सूरज प्रसाद शुक्ला का कहना है कि विवादित जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है। लगभग 3 बीघे 11 बिस्वा जमीन पर उनका कब्जा है, जिसे आवास विकास परिषद ने अधिग्रहित कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है, इसके बावजूद परिषद कब्जा करने की कोशिश कर रही है।


जमीन मालिक का आरोप है कि परिषद ने विवादित जमीन पेट्रोलियम विभाग को करोड़ों रुपये में बेच दी है, जबकि उन्हें मुआवजा मात्र 7 रुपये वर्ग गज की दर से दिया जा रहा है। वहीं, डीएम ने नए एक्ट के तहत मुआवजा तय करने का आश्वासन दिया था।


हंगामे के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के विरोध और बुजुर्ग के जेसीबी के आगे लेट जाने के बाद आखिरकार आवास विकास टीम को बिना कब्जा लिए वापस लौटना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...