:
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – लखनऊ 🚨
ई-रिक्शा ऑटो एसोसिएशन का बड़ा कदम!
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से हुई विशेष मुलाकात, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रोड टैक्स माफी को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।महामंत्री मयंक श्रीवास्तव ने कहा –
👉 साल 2023 से इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स में पूरी तरह छूट घोषित की गई,लेकिन आम जनता और वाहन चालकों को अब तक उस लाभ का सीधा फायदा नहीं मिल रहा है।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने भरोसा दिलाया –
✅ "बहुत जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा और ई-रिक्शा चालकों को राहत मिलेगी।"
बैठक के दौरान मौजूद रहे:
अध्यक्ष: मुन्ना लाल
महामंत्री: मयंक श्रीवास्तव
उपाध्यक्ष: शैलेन्द्र सिंह
मीडिया प्रभारी: अहमद हुसैन
जिलाध्यक्ष: सुरेश यादव
प्रचार मंत्री: रमेश गुप्ता
🛺 यह मुलाकात ई-वाहनों से जुड़े हजारों चालकों के लिए राहत की किरण मानी जा रही है।

जय हिंद
जवाब देंहटाएं