#कानपुर नगर
*संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम*
*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
कानपुर। घाटमपुर कस्बा क्षेत्र में बीती रात एक अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना गोपालपुर क्रॉसिंग के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक बीती रात घर से निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का क्षत-विक्षत शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ