कानपुर से बड़ी खबर
कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के देहली सुजानपुर स्थित मैरी जीसस स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक सुरक्षा गार्ड का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि यह स्कूल पिछले एक साल से बंद पड़ा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।.....
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ