न्यूज़ इंडिया नेटवर्क...
मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ में दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने शनिवार (3 अगस्त 2025) की रात दबिश देकर उमर को पकड़ा और पूछताछ के लिए गाजीपुर ले गई। उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई पारिवारिक संपत्ति को कोर्ट से छुड़वाने के लिए अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज अदालत में पेश किए।
प्रमुख बिंदु:
पुलिस के अनुसार, आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा लंबे समय से फरार चल रही हैं और उन पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित है।
उमर अंसारी पर आरोप है कि संपत्ति मुक्त कराने की नीयत से गैंगस्टर एक्ट की जब्ती को लेकर अदालत में याचिका दी, जिसमें अफशा के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल हुआ।
मोहम्मदाबाद थाने में उमर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मनगढ़ंत दस्तावेज़ बनाने और न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश की बात पुलिस जांच में सामने आई है। मामले में इनके वकील लियाकत अली का भी नामजद किया गया है।
फिलहाल पुलिस उमर को गाजीपुर ले गई है और पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
उमर की यह पहली गिरफ्तारी है और परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुख्तार की पत्नी अफशा अभी भी फरार हैं और बड़े बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता हाल में रद्द हुई है।
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से....
क्राइम रिपोर्टर संतोष शुक्ला...
आपकी आवाज सच के साथ.....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ