फेसबुक पर बनी फर्जी आईडी से व्यापारी नदीम के नाम पर ठगी, बुजुर्ग से 50 हजार की रकम हड़पी
लखनऊ, 4 अगस्त 2025
लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी एक प्रतिष्ठित व्यापारी नदीम के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठग ने इस फर्जी प्रोफाइल के जरिए व्यापारी के परिचितों से संपर्क कर उन्हें धोखे में डालने का प्रयास किया। दुर्भाग्यवश, एक बुजुर्ग परिचित को ठग की बातों में आकर 50 हजार रुपये की चपत लग गई।
जानकारी के अनुसार, ठग ने व्यापारी नदीम की तस्वीर और उनके बच्चों की फोटो लगाकर हूबहू उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया और फिर मैसेंजर के माध्यम से उनके करीबियों से बातचीत शुरू की। शिष्टाचार से बात करते हुए ठग ने दावा किया कि वह दुबई में हैं और वहां से 5 लाख 50 हजार रुपये भेजना चाहते हैं, जिसे वह लखनऊ लौटकर वापस ले लेंगे।
ठग ने विश्वास जमाने के लिए एक फर्जी जमा पर्ची भी भेजी, जिससे बुजुर्ग झांसे में आ गए। बाद में बातों-बातों में ठग ने 50 हजार रुपये की रकम तत्काल वापस मांगी और एक खाते में ट्रांसफर कराने को कहा। व्यापारी से पुराने संबंधों के भरोसे में बुजुर्ग ने वह रकम भेज दी।
हालांकि, इसी बीच व्यापारी नदीम को इस फर्जीवाड़े की भनक लग गई और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य माध्यमों से सभी परिचितों को सतर्क करना शुरू कर दिया। उन्होंने गुडंबा थाने की चौकी में पहुंचकर खुद पूरी जानकारी भी दी, जिससे पुलिस को मामले में समय रहते कार्रवाई की सूचना मिली।
बताया जा रहा है कि ठग ने इसी तरह अन्य कई जानने वालों को भी मैसेज कर ठगी की कोशिश की, लेकिन सजगता के चलते वे इसका शिकार नहीं हुए।
व्यापारी नदीम लखनऊ के पुरानी कारों के व्यापार में एक ईमानदार और भरोसेमंद नाम माने जाते हैं। इस साइबर ठगी ने जहां उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की, वहीं उन्होंने सूझबूझ और तत्परता से स्थिति को संभालते हुए न केवल ठगी को फैलने से रोका बल्कि अपनी सामाजिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठा को भी बचाए रखा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और साइबर सेल को भी जानकारी दी गई है।
फिलहाल व्यापारी नदीम ने सभी व्यापारियों एवं आम जनमानस से आग्रह किया है कि कृपया किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन से पहले इसकी पुष्टि अवश्य कर लें अन्यथा उन्हें भी इसी प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ेगा...
रिपोर्ट :- राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ