Type Here to Get Search Results !

राजेंद्र होटल में पुलिस की दबिश, देह व्यापार का भंडाफोड़.....



 #कानपुर नगर



*राजेंद्र होटल में पुलिस की दबिश, देह व्यापार का भंडाफोड़*




*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*



कानपुर रेल बाजार क्षेत्र स्थित राजेंद्र होटल में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। मौके से तीन महिलाएं और पांच पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ की, जहां से बड़े नाम सामने आए।


मामला शनिवार 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे का है। सहायक पुलिस आयुक्त (छावनी) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र होटल में लंबे समय से आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी छावनी ने चौकी प्रभारी फेथफुलगंज उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी रेल बाजार उपनिरीक्षक दिवेश मिश्रा, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह और महिला पुलिसकर्मियों को टीम बनाकर मौके पर भेजा।


पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी तो कमरों से तीन महिलाएं और पांच पुरुष संदिग्ध और आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह अशोक पटेल, हर्ष गुप्ता और लोकेश बाजपेयी द्वारा संचालित किया जा रहा था।


एसीपी छावनी ने बताया कि आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है और होटल में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आगे सख्त कदम उठाए जाएंगे।



बाइट एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...