#कानपुर नगर
*एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात से दहला महाराजपुर, पुलिसिया गश्त पर उठ रहे है सवाल....
*कानपुर नगर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
महाराजपुर थानाक्षेत्र के भेवली गांव में चोरों ने शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि कहर बरपा दिया। एक ही रात में तीन घरों से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए गए। वहीं, चोरी की वारदात के दौरान जब एक गृहस्वामी जाग गया तो चोरों ने उस पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। वारदात से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
*रात के अंधेरे में गृहस्वामी पर फायर*
गांव निवासी ब्रजमोहन सिंह परिहार के घर में रात करीब 3:40 बजे चोर घुसे। शोर सुनकर जब ब्रजमोहन की नींद टूटी और वह बाहर निकले तो चोरों ने उन पर फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली उन्हें नहीं लगी। उनकी आवाज सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े, जिसके बाद चोर हड़बड़ाकर कुछ सामान वहीं छोड़कर भाग निकले।
*तीन घरों से लाखों की चोरी*
चोरों ने ब्रजमोहन सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह और पवन सिंह के घरों से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये के जेवरात उड़ा दिए। इसके अलावा एयरफोर्स में तैनात पंकज तिवारी के घर से 20 हजार नकद और एक लाख रुपये के जेवर चुरा ले गए। यही नहीं, उमाशंकर कुशवाहा और सुंदरलाल कुशवाहा के खाली पड़े घरों को भी चोरों ने निशाना बनाया और करीब एक लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
*गांव में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी*
लगातार घरों में हुई चोरी और फायरिंग की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। वारदात की सूचना पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से जानकारी जुटाई। वहीं, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने पुलिस से गांव में रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ