Type Here to Get Search Results !

फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता, पति व ससुरालियों पर हत्या का आरोप......



 #कानपुर नगर


*फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता, पति व ससुरालियों पर हत्या का आरोप*



कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला परदेवनपुरवा खत्री धर्मशाला के पास रविवार देर रात एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका पांच माह की गर्भवती थी। उसे एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


मृतका के पिता रामकरन वर्मा, निवासी अहिरवां राजा मार्केट, ने आरोप लगाया कि बेटी आकांक्षा वर्मा (26) की शादी 17 नवंबर 2024 को रोहित, निवासी लालबंगला परदेवनपुरवा, से हुई थी। रोहित एक शराब कंपनी में पैकिंग का काम करता है। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर आकांक्षा को प्रताड़ित करता था। पिता का कहना है कि रोहित शराब का आदी है और नशे में आकांक्षा के साथ मारपीट करता था।


बताया गया कि प्रताड़ना से तंग आकर आकांक्षा मायके में रह रही थी, लेकिन तीन दिन पहले सास-ससुर उसे ससुराल ले गए थे। परिवार का आरोप है कि वहीं उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने पति रोहित समेत ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




बाइट - उमेश (मृतका के पिता)


 राजीव वर्मा 

न्यूज़ इंडिया नेटवर्क 

न्यूज़ एजेंसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...