#कानपुर नगर
*एसआईटी की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अखिलेश दुबे पर जालसाजी और जबरन वसूली के मामले में एक और मुकदमा दर्ज*
कानपुर, 07 अगस्त 2025:
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सांसद अशोक कुमार रावत के संज्ञान में लाए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर 03 मार्च 2025 को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था।
एसआईटी की जांच में यह सामने आया कि कथित सामाजिक संस्था और उससे जुड़े लोगों द्वारा जाली दस्तावेज़ों के आधार पर महिला उत्पीड़न, बलात्कार एवं अन्य गंभीर आपराधिक आरोप लगाकर निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश की गई यह पूर्णतः सत्य है । जांच में 54 शिकायती प्रार्थना पत्रों का परीक्षण किया गया, जिनमें से लगभग 8–10 शिकायतें प्रथम दृष्टया फर्जी पाई गईं। जांच में यह भी पता चला कि संस्था से जुड़े लोग कथित पीड़ितों से धन की मांग करते थे और दबाव बनाकर झूठे आरोप लगवाते थे। इस सिलसिले में अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उनके साथी लवी मिश्रा समेत कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य कुछ आरोपियों की तलाश भी की जा रही है ।
एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर थाना स्वरूपनगर में IPC की धारा 182/308(2)/308(6)/308(7)/115(2)/352/351(3) के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
विशेष जांच दल की यह कार्रवाई फर्जी मुकदमों के जाल में फंसाए जा रहे निर्दोष नागरिकों के लिए राहत बनकर सामने आई है। पुलिस कमिश्नरेट ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार के अन्य मामलों में भी निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - अंजलि विश्वकर्मा (सहायक पुलिस उपायुक्त)
रिपोर्ट :- राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ