#कानपुर नगर
*गंगा का जलस्तर बढ़ा, चेतावनी बिंदु से मात्र 8 सेंटीमीटर...दूर*
*(कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के लिया राजीव वर्मा की रिपोर्ट)*
गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह चेतावनी बिंदु से केवल 8 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है। गंगा बैराज से शनिवार सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार, अपस्ट्रीम 114.580 मीटर और डाउनस्ट्रीम 114.260 मीटर रिकॉर्ड किया गया। बैराज से 4,02,079 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, वहीं हरिद्वार से 1,18,333 और नरौरा बांध से 1,63,454 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की जानकारी मिली है।
शुक्लागंज में खतरे के हालात
शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 112.92 मीटर दर्ज हुआ है, जो कि चेतावनी बिंदु से मात्र 8 सेंटीमीटर नीचे है। जानकारों का कहना है कि देर रात तक गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है।
कटरी के गांव जलमग्न
गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र के कई गांवों में पानी घुस गया है। चैनपुरवा और आसपास के गांवों के घरों व खेतों में पानी भर गया है। धरमखेड़ा गांव के चारों ओर खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों की फसलें डूब चुकी हैं। ग्रामीण परेशान हैं और प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
ग्रामीणों में दहशत, मदद का इंतज़ार
ग्रामीणों का कहना है कि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अगर जलस्तर और बढ़ा तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। उनका आरोप है कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस मदद गांवों तक नहीं पहुंची है।
प्रशासन का दावा – पूरी तैयारियां
उधर प्रशासन का कहना है कि गंगा के जलस्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। बाढ़ चौकियां बना दी गई हैं और एसडीएम खुद गांव-गांव जाकर लोगों को सावधानियां बता चुके हैं। अधिकारियों का दावा है कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हालांकि, जमीनी हालात देखकर ग्रामीण प्रशासन की इन तैयारियों पर तमाम सवाल उठा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ