#कानपुर नगर
*चोरी की बाइक व मोबाइलों संग 6 शातिर गिरफ्तार, दो पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज*
*(कानपुर नगर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के लिए राजीव वर्मा की रिपोर्ट)*
कानपुर। थाना चकेरी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान 6 संदिग्धों को दबोच लिया। ये सभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार थे। जांच में पकड़े गए वाहन चोरी के निकले। पुलिस ने तत्काल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों में विजय राय और हिमांशु गौतम पर पहले से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं और ये दोनों वांछित चल रहे थे।
सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अभिषेक कुमार पाण्डेय


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ