Type Here to Get Search Results !

लखनऊ में 4.7 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:* ई-रिक्शा से डिलीवरी करते थे, नगराम के नहर मार्ग से पकड़े गए...


 जय हिन्द l


लखनऊ में 4.7 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:* ई-रिक्शा से डिलीवरी करते थे, नगराम के नहर मार्ग से पकड़े गए...


लखनऊ में मड़ियांव थाना क्षेत्र के नहर मार्ग से 4.7 किलो (लगभग 3.980 किलो) गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ये तस्कर ई-रिक्शा का उपयोग गांजा की डिलीवरी के लिए करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू अवस्थी, विनय तिवारी और सतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से करीब 4 किलो अवैध गांजा, ₹70,190 नकद और तस्करी में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है।


पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी चैतन्य कोचिंग के सामने नीले रंग के ई-रिक्शा में बैठे हुए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि वे सस्ते दामों में गांजा खरीदकर लखनऊ शहर में ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें कम समय में अधिक मुनाफा होता था।


गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मड़ियांव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है l


#NIN

#DevanshYadavReporter

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...