#कानपुर नगर
*कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने दो शातिर चोरों को 1.80 लाख रुपये के तीन मोबाइल के साथ दबोचा*
कानपुर, 13 अगस्त 2025।
रेलवे पुलिस की सक्रिय कार्रवाई में कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,80,000 रुपये बताई गई है। दोनों आरोपी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल, पर्स और सामान चोरी करने में सक्रिय थे।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज व जीआरपी कानपुर सेंट्रल टीम ने मंगलवार देर रात 2:15 बजे प्लेटफार्म नंबर-7/10 पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
1. जीशान पुत्र मुस्ताज अहमद, निवासी एम-2 रोड लाल बंगला, थाना चकेरी, कानपुर नगर
2. शुभम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय आशिष मिश्रा, निवासी 9/32 न्यू लेबर कॉलोनी दादानगर, थाना गोविंद नगर, कानपुर नगर शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जीशान पर चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं शुभम के खिलाफ भी चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
जीआरपी टीम ने आरोपियों से तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद किए, जिन्हें वे बेचकर रकम हासिल करने की फिराक में थे। दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, उप निरीक्षक अमित तिवारी, मनीष कुमार, शिवलाल यादव, मोहित कुमार, सलीम अहमद, संदीप तिवारी समेत कई आरक्षी व हेड कांस्टेबल।
पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ के बीच सक्रिय ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ