Type Here to Get Search Results !

एनएच-34 और एनएच-19 पर स्पीड मॉनिटरिंग सख्त, दो दिन में 1,936 वाहन चालकों पर कार्रवाई....




#कानपुर नगर



*एनएच-34 और एनएच-19 पर स्पीड मॉनिटरिंग सख्त, दो दिन में 1,936 वाहन चालकों पर कार्रवाई*



*(कानपुर नगर से राजीव वर्मा की रिपोर्ट)*



कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कानपुर यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 और एनएच-19 पर तेज रफ्तार और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के तहत एनएच-34 पर 8 स्थानों पर बैरियर लगाकर ड्यूटी तैनात की गई, जबकि हर 20 किमी पर तीन इंटरसेप्टर मोबाइल वैन से ओवरस्पीड वाहनों पर निगरानी रखी गई।


15 अगस्त की कार्रवाई

एनएच-34 पर 4 ट्रक, 48 चार/दो पहिया वाहन समेत कुल 52 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान हुआ। वहीं एनएच-19 पर 7 ट्रक, 1 बस और 76 चार/दो पहिया वाहनों समेत कुल 84 चालान किए गए।


14 अगस्त की कार्रवाई

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान में 1,800 वाहनों पर चालान हुआ। इनमें 212 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 145 ट्रिपल सवारी, 17 बिना एचएसआरपी और 1,426 अन्य उल्लंघन के मामले शामिल हैं।


यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर गति सीमा का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, रॉन्ग साइड और शराब पीकर वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान की सुरक्षा भी करता है।

 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट......
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...