#कानपुर नगर
*कैंट एसीपी की बड़ी कार्रवाई, जुआ अड्डे पर मारा छापा – 18 गिरफ्तार, 47 हज़ार कैश और मोबाइल बरामद*
कैंट एसीपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात रेलबाजार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ अड्डे का भंडाफोड़ किया। यह अड्डा मीरपुर पानी टंकी के पास सरगना गोलू यादव के मकान में संचालित हो रहा था।
सूचना मिलते ही एसीपी कैंट ने विशेष टीम गठित कर दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौके से सरगना गोलू यादव और उसके सहयोगी कुंहाल यादव समेत 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अचानक पहुंचने से अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई और मौके का फायदा उठाकर चार जुआरी फरार हो गए।
बरामदगी
छापेमारी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए मौके से 47,000 रुपये नकद, 10 स्मार्टफोन, 3 कीपैड फोन और एक सोने की अंगूठी बरामद की। बरामद मोबाइल फोन की जांच कर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जुआ नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं।
पुलिस की सख्ती
एसीपी कैंट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि क्षेत्र में किसी भी तरह की जुआ-सट्टा गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अड्डों पर लगातार कार्रवाई होगी।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और खुफिया तंत्र की सफलता का स्पष्ट उदाहरण मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में जुआरियों में खौफ का माहौल है।
कानपुर से राजीव वर्मा की रिपोर्ट....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ