कानपुर नगर से बड़ी खबर...
*विधानसभा अध्यक्ष के घर से महज 300 मीटर दूर बंद मकान में लाखों की चोरी*
— तीन किरायेदारों के जेवर व नकदी चोरी, दिनदहाड़े हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
चकेरी, कानपुर।
चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर प्रथम इलाके में विधानसभा अध्यक्ष के आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित दो मंजिला बंद मकान में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने मकान के मुख्य गेट और तीन किरायेदारों के कमरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया।
दिनभर बाहर थे किरायेदार, रात को खुला चोरी का राज
पीड़ितों के अनुसार, सभी किरायेदार गुरुवार सुबह अपने-अपने काम पर चले गए थे और मकान में ताला बंद था। रात करीब 9 बजे जब वे वापस लौटे, तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
*तीन किरायेदारों से लाखों की चोरी*
मकान मालिक कमलेश चंद्र मिश्रा (निवासी – जेके कॉलोनी, जाजमऊ) का यह मकान सफीपुर प्रथम में स्थित है।
पहली मंजिल पर चाय की दुकान चलाने वाली उर्मिला सब्बरवाल अकेली रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके कमरे से ₹50,000 नकद व ढाई लाख रुपये के गहने चोरी हुए।
दूसरे हिस्से में रहने वाली मुस्कान और उनके पति संतोष के कमरे से ₹30,000 नकद और करीब ₹5 लाख के जेवरात चोरी हुए।
तीसरे किरायेदार हिमांशु और उनकी मां सीमा के कमरे से कपड़े व अन्य सामान चोरी हुआ। हिमांशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करते हैं और सीमा टेनरी वर्कर हैं।
ताला गायब, अंदरूनी व्यक्ति पर शक
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मकान के मेनगेट का ताला मौके पर नहीं मिला, जिससे प्रथम दृष्टया आशंका है कि किसी जानकार ने ताला खोला होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
संवाददाता:
राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ