Type Here to Get Search Results !

गौशाला का डीएम ने किया अचानक निरीक्षण, भीतरगांव में 23 गौवंश मिले; क्षमता बढ़ाने और जलभराव दूर करने के आदेश...



 #कानपुर नगर



*गौशाला का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, भीतरगांव में 23 गौवंश मिले; क्षमता बढ़ाने और जलभराव दूर करने के आदेश*



*कानपुर नगर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*



कानपुर नगर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को ब्लॉक भीतरगांव के साढ़ स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थल का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।


निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला में वर्तमान समय में केवल 23 गौवंश ही मौजूद हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आश्रय स्थल की क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक निराश्रित गौवंशों को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा सके।


उन्होंने यह भी आदेश दिए कि सभी गौवंशों को पर्याप्त चारा, स्वच्छ पानी और अन्य आवश्यक सामग्री समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाए। किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पशुओं का नियमित टीकाकरण हो तथा बीमार गौवंशों के लिए समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।


पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की नियमित समीक्षा की जाए और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो, जिससे गौवंश संरक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।


निरीक्षण के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि स्थल पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।


👉 जिलाधिकारी ने साफ कहा कि गौवंश संरक्षण को लेकर लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समयबद्ध ढंग से निभाएं।

 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...