Type Here to Get Search Results !

कानपुर में पुलिस का तोहफा : ₹22 लाख के 101 मोबाइल मालिकों को लौटाए........


 #कानपुर नगर


*कानपुर में पुलिस का तोहफा : ₹22 लाख के 101 मोबाइल मालिकों को लौटा




कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा*



कानपुर नगर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए लगभग ₹22 लाख कीमत के 101 खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए। सेंट्रल ज़ोन सर्विलांस टीम ने कॉल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग कर यह बड़ी कामयाबी हासिल की।


इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल ज़ोन) श्रवण कुमार सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पाण्डेय ने किया। टीम प्रभारी उप-निरीक्षक पवन प्रताप सिंह तथा हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र तिवारी, लवकुश मिश्रा और कांस्टेबल आलोक कुमार, नवीन कुमार व राहुल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मोबाइल रिकवर किए।


खोए हुए मोबाइल लौटाए जाने से न केवल नागरिकों को आर्थिक मदद मिली बल्कि उनके निजी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। कई लोगों ने पुलिस की इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके फोन वापस मिलेंगे।


इस संवेदनशील कार्य ने पुलिस के प्रति नागरिकों का विश्वास और सकारात्मकता और मजबूत किया है। कानपुर पुलिस की यह पहल नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।




*बाइट - पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल एस.के. सिंह*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...