Type Here to Get Search Results !

14 पीड़ित महिलाओं को मिली 54 लाख की मदद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से राहत मिली...


 #कानपुर नगर


14 पीड़ित महिलाओं को मिली 54 लाख की मदद

जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से राहत मिली...







*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*



कानपुर नगर, 28 अगस्त।


जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को “रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना” की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुल 50 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिनमें से 14 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करते हुए पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को 54 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को समय पर न्याय एवं आवश्यक सहयोग देना है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि पॉक्सो, दुष्कर्म, एसिड अटैक और मृत्यु से जुड़े मामलों में एफआईआर दर्ज होते ही पीड़िता या परिजनों के बैंक खाते का विवरण लिया जाए, ताकि सहायता राशि सीधे खातों में भेजी जा सके।


उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए और संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक प्रकरण पर कार्यवाही हो।


“उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना नियमावली” के अंतर्गत एसिड अटैक, दहेज हत्या, दुष्कर्म/पॉक्सो अपराध, तथा हत्या के मामलों में पीड़िताओं को राज्य सरकार द्वारा एक लाख से लेकर दस लाख रुपये तक की क्षतिपूर्ति दी जाती है।


जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी और हर माह इसकी प्रगति की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...