#कानपुर नगर
*मासूम के अपहरण का खुलासा: 20 घंटे में पुलिस ने सकुशल बरामद किया बच्चा, महिला तस्कर गिरफ्तार*
कानपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम बच्चे के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 20 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
मामला तब सामने आया जब छह वर्षीय बालक ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात महिला और पुरुष उन्हें कपड़े दिलाने के बहाने अपने साथ स्कूटी से शिवराजपुर ले गए। वहां आरोपी दंपत्ति ने बड़े बच्चे को छोड़कर 20 माह के छोटे भाई को अपने साथ ले लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने CCTV फुटेज, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच व पेट्रोल पंप की फुटेज का विश्लेषण करते हुए महिला अभियुक्ता जूली रानी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला ने बच्चे को ₹1.15 लाख में उन्नाव निवासी रेश्मा बेगम को बेच दिया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम दिया गया है। वहीं, मामले में फरार अभियुक्त वैभव सिंह की तलाश जारी है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर न केवल बच्चे को बचाया, बल्कि एक अंतरजनपदीय मानव तस्करी नेटवर्क को भी बेनकाब किया है।
बाइट - सत्यजीत गुप्ता - पुलिस उपयुक्त (पूर्वी)
रिपोर्ट :- राजीव वर्मा ( कानपुर ) न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
जय हिन्द
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ