Type Here to Get Search Results !

कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश...


 #कानपुर नगर


*डकैती का खुलासा: तीन गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, लूट का माल बरामद*



*कानपुर से राजीव वर्मा की रिपोर्ट*


कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के अंतर्गत 28 जुलाई 2025 को तिलसहरी से घाटूखेड़ा मार्ग पर हुए डकैती के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अभियुक्त अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


पीड़ित अनिल वर्मा पुत्र रामेश्वर प्रसाद वर्मा, निवासी शक्तिपुरम थाना चकेरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि तिलसहरी से घाटूखेड़ा के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर मारपीट की और स्कूटी, मोबाइल, डिग्गी में रखा लगभग 9 ग्राम सोने के आभूषण, 1.250 ग्राम चांदी के जेवरात तथा ₹40,000 नगद लूट लिए।


इस घटना पर थाना चकेरी में मुकदमा अपराध संख्या 0309/2025 धारा 310(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने तत्काल अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।


ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चला खोजी अभियान


टीम ने सर्विलांस की सहायता से घटनास्थल से लेकर कई किलोमीटर तक के CCTV कैमरों की जांच की। बीटीएस डाटा, मुखबिर तंत्र व तकनीकी सूचनाओं के आधार पर तीन अभियुक्तों —


1. राहुल सैनी पुत्र राम औतार सैनी (निवासी 42/7, सफेद कॉलोनी, किदवई नगर),



2. राज पुत्र दिनेश (निवासी जी ब्लॉक, टीपी कॉलोनी, किदवई नगर),



3. भारत वाल्मीकि पुत्र श्यामू वाल्मीकि (निवासी 148/332, बारादेवी मंदिर के पास, थाना जूही) — को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।




गिरफ्तारी के समय राहुल सैनी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मुठभेड़ से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 0313/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।


बरामदगी में शामिल:


एक पीले धातु का लॉकेट व लाल मोती की माला,


लगभग 1.1 किलो चांदी के विभिन्न आभूषण,


लूटा गया मोटोरोला मोबाइल,


₹11,500 नगद,


तीन अन्य मोबाइल फोन,


लूट में प्रयुक्त HONDA स्कूटी (UP78GM1989)।

न्यूज़ इंडिया नेटवर्क....



फरार अभियुक्त:


1. साहिल पुत्र अशोक (निवासी 238, तोबेलाल का हाता, थाना रायपुरवा),



2. आयुष पुत्र श्याम (निवासी 86/24 बसंत लाल का हाता, थाना रायपुरवा),



3. जीतू पुत्र अज्ञात (निवासी 48 क्वार्टर, बाबूपुरवा)।




कानपुर पुलिस लगातार फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...