लखनऊ के इस इलाके मे लोग जी रहे नर्क जैसा जीवन 2 साल बाद भी समस्या वैसी की वैसी जिम्मेदारी किसकी "
जुलाई 21, 2025
0
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जहां एक तरफ लखनऊ को भारत में तीसरे सबसे साफ शहर की उपाधि दी गई है वही लखनऊ में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर लोग नरक से बदतर जीवन जी रहे हैं यहां पर सभी सीवर फूल हो चुके हैं और पिछले 2 साल से उनका पानी एवं गंदगी रोड पर उबाल माल रही है आम जीवन इतना अस्त-व्यस्त है कि कई बार दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है साथ ही क्षेत्र में बच्चों को भी विभिन्न प्रकार की बीमारियां घेर रही हैं क्षेत्र वासियों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद पीयूष दीवान से की जो कि बीजेपी से पार्षद है इसके अलावा जोन 5 की इंस्पेक्टर मीरा राव से भी इसकी शिकायत की गई किंतु समस्या जो की तो बनी हुई है हम इस वीडियो के माध्यम से आम जनमानस की समस्या को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि यहां पर साफ सफाई हो सके और आम जनमानस का जीवन खुशहाल हो सके न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से शोभित स्वास्थ्य अपने सहयोगी देवांश यादव के साथ.......
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ