#कानपुर समाचार
*कानपुर की दक्षिण पुलिस ने साइबर ठगों की गैंग का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*
बर्रा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों की गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के 9 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गैंग ऑनलाइन गेमिंग ऐप की आड़ में ठगी कर लाखों रुपये ठिकाने लगा रही थी डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गैंग भोले-भाले लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर उनसे ठगी करती थी। इसके अलावा कई राज्यों के हजारों लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर पीएम योजना के बैंक खाते खुलवाए जाते थे, जिनके जरिए ठगी का पैसा घुमाया जाता था बर्रा पुलिस की टीम ने छापेमारी में गैंग के पास से 22 मोबाइल फोन, 3 लाख 21 हजार 220 रुपये नकद, 7 एटीएम कार्ड, एक कार और 3 बाइक बरामद की हैं। वहीं, बरामद मोबाइलों में करीब 52 लाख रुपये के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी चौधरी ने बताया कि यह गिरोह भोले-भाले लोगों के बैंक खातों को ऑपरेट कर ठगी के पैसों को ठिकाने लगाता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
*बाइट: दीपेंद्रनाथ चौधरी (डीसीपी साउथ)*

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ