#कानपुर नगर
*कानपुर में सावन के आखिरी सोमवार पर जलभराव का कहर, आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर बना झील*
*प्रशासनिक दावों की खुली पोल, नगर निगम से जवाब तलब कर रही जनता*
*कानपुर से राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
कानपुर, 4 अगस्त 2025
सावन के अंतिम सोमवार को जहां श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़े, वहीं कानपुर का परमट स्थित प्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर जलभराव का प्रतीक बनकर सामने आया। सोमवार सुबह 10:30 बजे के आसपास का वायरल वीडियो साफ दिखाता है कि किस तरह मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका था।
सैकड़ों दोपहिया वाहनों के इंजन पानी में डूबकर बंद हो गए। कई कारें आधे से अधिक हिस्से तक पानी में डूबी रहीं, जिन्हें लोग किसी तरह धकेलते हुए बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आए। श्रद्धालुओं में रोष का माहौल रहा और कई लोगों ने खुलेआम प्रशासन को कोसा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सिर्फ आनंदेश्वर कॉरिडोर की नहीं, बल्कि पूरे शहर की तस्वीर है। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं और जिम्मेदार प्रशासनिक अमला पूरी तरह बेपरवाह है।
अब सवाल उठ रहा है कि जनवरी से जुलाई 2025 के बीच कानपुर नगर निगम ने नालों की सफाई पर कितना बजट खर्च किया और वह सफाई कहां हुई? जनता मांग कर रही है कि नगर निगम इस संबंध में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करे और यह भी बताए कि लाखों-करोड़ों के टेंडर पास होने के बावजूद हर बरसात में शहर क्यों डूब जाता है।
जनता का गुस्सा यह भी बता रहा है कि अब सिर्फ खानापूर्ति और प्रेस नोट से बात नहीं चलेगी। लोगों को जवाब चाहिए — साफ, पारदर्शी और सटीक।
राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ