Type Here to Get Search Results !

पहले पहनाई माला, फिर... रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्या पर युवक ने जड़ा तमाचा



 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क....


पहले पहनाई माला, फिर... रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्या पर युवक ने जड़ा तमाचा, देखिए अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ. ये हमला उस समय हुआ जब एक युवक ने मौर्य को माला पहनाने के बहाने पास आकर अचानक पीछे से उनके सिर पर थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद वहां मौजूद समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया.


इस हमले के बाद माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और 'ठाकुरों' और उपद्रवियों को खुली छूट दी गई है.


रायबरेली में क्या हुआ था?


स्वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली के सिविल लाइंस पहुंचे थे. स्वागत के दौरान समर्थकों ने उन्हें माला पहनानी शुरू की, तभी एक अज्ञात युवक ने पास आकर पहले माला पहनाई और फिर अचानक पीछे से मौर्य के सिर पर थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद ही कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई. स्वामी प्रसाद मौर्य के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और हमलावर को काबू में किया.


समर्थकों ने की हमलावर की पिटाई


हमले के तुरंत बाद, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने युवक को पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में उसे रायबरेली पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने फिलहाल हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की है और मामले की जांच जारी है.

  

  न्यूज़ इंडिया नेटवर्क...

   क्राइम रिपोर्टर...

   संतोषशुक्ला....

  आपकी आवाज सच के साथ...

  जय हिंद....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...