प्रियंका बोली: जज नहीं तय करेंगे कौन सच्चा भारतीय है
राहुल गांधी पर सेना के खिलाफ कथित बयान को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की, तो प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसका कड़ा जवाब दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि न्यायपालिका का दायरा यह तय करना नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा– "माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो ये तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है। कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं है, वो न्यायपालिका तय नहीं करेगी। ये उनके दायरे में नहीं आता। ये सब जज तय नहीं करेंगे"।
प्रियंका ने आगे कहा कि राहुल गांधी के दिल में सेना के लिए पूरा सम्मान है और वे कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोल सकते। राहुल गांधी द्वारा 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान (कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है) पर सियासी घमासान मचा था, जिसके चलते उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत की कारवाई पर रोक लगा दी है और सुनवाई के लिए समय दिया है।
निर्मित रिपोर्ट शैली:
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
क्राइम रिपोर्टर
संतोष शुक्ला
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ