#कानपुर नगर
*कानपुर की समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेसियों ने सरकार को घेरा, मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने नगर की ठप स्वास्थ्य, शिक्षा और नागरिक सुविधाओं के मुद्दे पर मंडलायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि कानपुर की जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे नागरिक परेशान हैं।
अपने ज्ञापन पत्र में पवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि आरटीई (RTE) के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार देने में हीलाहवाली की जा रही है। प्रशासन के पास भेजे गए प्रस्ताव 2025 के सत्र से पहले पूरे नहीं हुए, जिससे बच्चों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, शहर की सड़कों, जलभराव, कूड़ा, गंदगी और आवारा जानवरों की समस्या पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन बुनियादी समस्याओं का समाधान न होने से लोगों का जीवन कठिन हो गया है और कानपुर की छवि लगातार धूमिल हो रही है। पवन गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
बाइट - पवन गुप्ता (महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर)
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ