न्यूज़ इंडिया नेटवर्क विशेष रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र 2025: सामाजिक एकता, कानून-व्यवस्था और ‘विजन 2047’ पर ऐतिहासिक बहस
राजा भैया का 'आस्तीन के सांप' बयान
जनसत्ता दल के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिंदू मंदिरों के सरकारी नियंत्रण, जातीय राजनीति और आंतरिक खतरे जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा -
“हमारे आस्तीन में इतने सांप हैं कि हम घर के सांपों से लड़ें या बाहर के दुश्मनों से।”
राजा भैया का स्पष्ट इशारा था कि भारत के लिए बाहरी दुश्मनों से ज्यादा खतरनाक हैं वे लोग, जो भीतर से गद्दारी और विघटन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आतंकवाद, सामाजिक एकता और हिंदू मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण के सवालों को जोड़ कर तंज कसते हुए कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा संकट, जातिप्रथा और आंतरिक विरोधियों से है।
पूजा पाल: "योगी ने अतीक को मिट्टी में मिलाया"
समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने अपने भाषण में व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा -
"अतीक अहमद ने मेरे पति की हत्या की, लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने अतीक को मिट्टी में मिला दिया।"
पूजा पाल ने सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की खुले मंच से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद अगर किसी ने उन्हें न्याय दिलाया तो वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। पूजा पाल की यह टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत न्याय की कहानी थी, बल्कि उन तमाम लोगों की आवाज भी थी जिन्हें वर्षों बाद अपराधियों से कानून के तहत न्याय मिला।
सीएम योगी का विपक्ष और कानून-व्यवस्था पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के प्रश्नों और आलोचनाओं पर जवाब देते हुए कहा कि
“डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है... पूर्ववर्ती सरकारों में अराजकता चरम पर थी, हमने कानून और न्याय की स्थापना की।”
सीएम योगी ने अपनी सरकार की सख्त नीतियों और अपराध नियंत्रण की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार आम जनता को सुरक्षा और न्याय देने के वादे पर खरी उतर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और विरोधी दलों पर भी तीखा कटाक्ष किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि को फिर से स्थापित करने में उनकी सरकार सफल रही है।
ऐतिहासिक मॉनसून सत्र और ‘विजन 2047’ की चर्चा
इस बार मानसून सत्र ऐतिहासिक रहा, जिसमें 24 घंटे तक लगातार चर्चा चली। केंद्र में उत्तर प्रदेश का ‘विजन 2047’ डॉक्यूमेंट रहा, जिसमें राज्य के सामाजिक, आर्थिक और कानूनी ढांचे पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। सत्र में कानून-व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक एकता, मंदिरों का सरकारी नियंत्रण, आतंकवाद और जातीय राजनीति जैसे मुद्दे छाए रहे।
प्रमुख बिंदु
राजा भैया ने समाज के भीतर छिपे दुश्मनों पर गंभीर टिप्पणी की और सामाजिक एकता के लिए खतरा बताया।
पूजा पाल ने योगी सरकार द्वारा लिए गए कड़े एक्शन, विशेषकर अतीक अहमद जैसे अपराधी के खिलाफ कार्रवाइयों की सराहना की।
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष की रणनीति, प्रदेश के कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों में सरकार की मजबूत छवि प्रस्तुत की।
24 घंटे के रेकॉर्ड सत्र में ‘विजन 2047’ पर विधायकों ने अपनी राय रखी और राज्य के भविष्य को लेकर दीर्घकालीन रूपरेखा बनाई।
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क की स्पेशल रिपोर्ट.....
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ