लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के परिवार के घर पर आज सुबह-सुबह सनसनीखेज फायरिंग की घटना हुई। इस संदर्भ में एल्विश यादव के पिता, राम अवतार यादव ने बताया—
"सुबह-सुबह हमें आवाज आई। हमने बाहर आकर देखा तो लगा कि गोलियां चली हुई हैं। सड़क पर हमने देखा तो खोखे पड़े थे। CCTV में हमने देखा तो पता चला कि 2 लोगों ने फायरिंग की है, तीसरा कहीं और होगा। 15 से ज्यादा गोली चली थी। हमें कोई धमकी नहीं मिली। हमें किसी पर शक नहीं है। वे (एल्विश यादव) बाहर हैं। सभी लोग ठीक हैं।"
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर फायरिंग करते हुए नजर आए, जबकि तीसरा शख्स संभवतः कहीं और मौजूद था। सड़क पर मिले खोखों से पता चला है कि 15 से ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं।
फिलहाल, परिवार को किसी भी तरह की धमकी मिलने की बात से इंकार किया गया है और किसी पर शक भी नहीं जताया गया है। एल्विश यादव खुद उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के लिए संतोष शुक्ला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ