#कानपुर नगर
*गंगा की लहरों पर तिरंगे के संग 100 साल पुरानी परंपरा कायम, स्वतंत्रता दिवस पर प्रेम क्लब के तैराकों ने रचा इतिहास*
*(कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के लिए राजीव वर्मा की रिपोर्ट)*
कानपुर। गंगा नदी की लहरों पर तिरंगे लहराते हुए, भारत माता की जय के उद्घोष और जोश से लबरेज़ तैराकों का अनोखा कारवां—ऐसा नज़ारा गुरुवार को कानपुर में देखने को मिला। गुप्तार घाट स्थित प्रेम क्लब ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का पर्व मनाते हुए स्वतंत्रता दिवस की दशकों पुरानी परंपरा को निभाया।
कानपुर गंगा घाटों के किनारे स्थित इस अनोखे क्लब के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया कि आज़ादी से भी पहले से प्रेम क्लब के सदस्य स्वतंत्रता दिवस के दिन गंगा में तैराकी करते हुए बिठूर घाट से गुप्तार घाट तक पहुंचकर झंडा रोहण करते हैं। इस बार विशेष अवसर पर मार्ग में बदलाव करते हुए तैराकों ने परमट घाट से गुप्तार घाट तक का सफर तय किया।
हालांकि इस बार महिला तैराक शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन क्लब के 50 से अधिक पुरुष तैराकों ने गंगा की ठंडी धाराओं में जल क्रीड़ा करते हुए मंज़िल पाई। तैराकों के हाथों में लहराता तिरंगा और गंगा किनारे गूंजते देशभक्ति के नारे देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।
गुप्तार घाट पर पहुंचकर सभी ने झंडा रोहण किया और राष्ट्रगान गाकर देश की अखंडता और एकता की शपथ ली। श्रीकृष्ण गुप्ता ने कहा, “यह परंपरा हमारी विरासत है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।”
बाइट - श्रीकृष्ण गुप्ता (अध्यक्ष प्रेम क्लब गुप्तार घाट)
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट...
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ