लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत: हत्या या आत्महत्या?
— न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
रिपोर्ट :- देवांश यादव लखनऊ
लखनऊ (5 अगस्त 2025): राजधानी के ओमेक्स वाटर एस्केप अपार्टमेंट्स में मर्चेंट नेवी के सेकंड ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी मधु सिंह (24) की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। महज छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधी मधु रविवार रात (3 अगस्त 2025) को अपने घर में फंदे पर लटकी मिलीं। हैरान करने वाली बात यह रही कि शव मिलने के घंटों बाद—सोमवार दोपहर (4 अगस्त 2025)—तक मधु के परिवार को सूचना नहीं दी गई।
परिवार का आरोप: हत्या कर आत्महत्या का रूप
मृतका के पिता, फतेह बहादुर सिंह, ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मधु को मारकर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया है। उनके मुताबिक, घटना की रात मधु ने अपनी बहन को फोन कर बताया था कि अनुराग ने उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया और परिवार सुबह तक संपर्क नहीं कर सका।
पिता का आरोप है कि अनुराग सिंह ने घटना के बाद मधु के शव को अस्पताल नहीं ले जाकर सीधे परिवार को सूचना देने में भी देर की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अनुराग लगातार दहेज की मांग कर रहा था, मधु के साथ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना की जा रही थी। परिवार ने दामाद पर अन्य महिलाओं से अवैध संबंध, मारपीट और जबरन अबॉर्शन कराने के आरोप भी लगाए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
इस हाई-प्रोफाइल मामले पर पुलिस ने दोनों एंगल—आत्महत्या और हत्या—से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस देरी की भी जांच शुरू कर दी है कि आखिर सूचना तुरंत क्यों नहीं दी गई। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मृतका के पति अनुराग सिंह सहित सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
दहेज उत्पीड़न का भी आरोप
परिवार के मुताबिक, शादी 25 फरवरी 2025 को हुई थी, और तभी से दहेज की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी। मृतका के पिता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई व निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।
विवाद की वजहें:
शादी के मात्र छह महीने के भीतर विवाद बढ़ना।
मृतका द्वारा मारपीट की जानकारी फोन पर देना।
शव को अस्पताल न ले जाकर सूचना देने में देरी।
दहेज, प्रताड़ना, अवैध संबंध व जबरन अबॉर्शन जैसे गंभीर आरोप।
मामले ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा, दहेज उत्पीड़न और त्वरित न्याय व्यवस्था पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है।
(यह न्यूज़ इंडिया नेटवर्क की विशेष रिपोर्ट है, मामले में अपडेट के लिए जुड़े रहें।)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ