### इंडिया नेटवर्क के लिए शोभित अवस्थी की रिपोर्ट...
बाराबंकी में कांस्टेबल ने साथी पत्नी की ली जान, रिश्तों की कड़वाहट ने ले ली जान...
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के बिन्दौरा गांव के पास सोमवार सुबह खेतों में महिला कांस्टेबल विमलेश पाल की लाश मिलने से सनसनी मच गई। जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ—विमलेश की हत्या उनके ही पति और साथी कांस्टेबल इंद्रेश मौर्य ने की थी।
**वारदात की वजहें क्या रहीं?**
पुलिस जांच में सामने आया कि 2017 से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। विमलेश शादी का दबाव बना रही थीं, जबकि इंद्रेश तैयार नहीं था। 2024 में विमलेश ने इंद्रेश पर रेप और धमकी का केस दर्ज कराया था। बाद में कोर्ट मैरिज हुई, केस वापिस ले लिया गया, लेकिन शादी के बाद भी दोनों के बीच झगड़े जारी रहे।
पैसों का लेनदेन, पुराने लोन और निजी झगड़ों की वजह से रिश्तों में खटास बढ़ती गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी इंद्रेश शादी से पीछा छुड़ाना चाहता था। उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची और घटना वाले दिन खेत में ले जाकर लोहे की रॉड से हत्या कर दी।
**24 घंटे में सुलझी गुत्थी**
पुलिस ने महज 24 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड, कार समेत कई सबूत बरामद किए। इस दर्दनाक वारदात ने एक बार फिर घरेलू तनाव, रिश्तों की कड़वाहट और आपसी विवाद को समाज के सामने उजागर किया है।
**कैमरे के सामने पीड़िता के घरवालों ने क्या कहा?**
पीड़िता के भाई का कहना है, “हमने कभी सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी। हम इंसाफ की मांग करते हैं।”
**आगे की जांच जारी**
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।
**शोभित अवस्थी,
न्यूज इंडिया नेटवर्क**
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ