Type Here to Get Search Results !

लखनऊ में 21 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण छठी उत्सव का भव्य आयोजन निर्धारित......




 श्रीकृष्ण छठी उत्सव का भव्य आयोजन, भक्तिमय आमंत्रण....


लखनऊ। राजधानी में भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण माहौल में श्रीकृष्ण छठी उत्सव का आयोजन 21 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन लखनऊ के प्रसिद्ध श्री आनन्देश्वरी माता मन्दिर, आनन्द नगर, जेल रोड ( लखनऊ पब्लिक स्कूल के सामने) सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे आरंभ होकर देर रात तक चलेगी।


आकर्षण के केंद्र

भक्तों के लिए भजन संध्या एवं भण्डारा का भव्य आयोजन...


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं धार्मिक झांकियों की प्रस्तुति....


श्रीकृष्ण बाल रूप व गौमाता की झांकी विशेष आकर्षण रहेंगी...


 प्रमुख शुभारंभ एवं भजन :- रामप्रताप लक्खा, अंशु गोस्वामी ( पागल बाबा ) एवं आर्गन कलाकार शुभम के साथ भक्ति में भजनों का आनंद उठा पाएंगे....

 तत्पश्चात भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है...



संयोजन: विशेष रूप से साक्षी कन्धारी (संचालिका) द्वारा किया जा रहा है।


कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि और समाजसेवा से जुड़े कई प्रतिष्ठित सदस्य शामिल होंगे...


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

मण्डल सदस्य: : ज्योति कन्धारी, विनीता चतुर्वेंदी, निशा अबरोल, नीलम दुबे, नीता अरोड़ा, ममता कन्धारी, महिमा, मुस्कान, रेखा राजपूत एवं समस्त भक्तगण...


संयोजक: राजेश कंधारी, न्यू कंधारी टेन्ट हाउस...


आयोजकगढ़ो का लक्ष्य भक्तों को आध्यात्मिक शांति और सांस्कृतिक समृद्धि प्रदान करना हैं जिसे पूर्ण आस्था के साथ संपन्न किया जायेगा ।


 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क

 न्यूज़ एजेंसी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...