Type Here to Get Search Results !

*क्या मंत्री करेंगे पार्टी के उदयपुर शिविर फैसले का पालन ?

*उतई सोसायटी मामले में मंत्री, कांग्रेस के उदयपुर शिविर के फैसले का पालन करेंगे??*

*एक एल्डरमैन को उतई सोसायटी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर/अध्यक्ष नियुक्ति के पूर्व एल्डरमैन का पद छोड़ना होगा*??

उतई.. *( न्यूज इंडिया नेटवर्क/सतीश पारख)* छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सोसायटीयों में चुनाव ना करवाकर अध्यक्षों की नियुक्तियां करने का फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में  सोसायटियों में नियुक्तियां की जा चुकी है तथा नियुक्त अध्यक्षों ने लगभग अपनी अपनी सोसायटियों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में भी लगभग सभी सोसायटियों में अध्यक्ष की नियुक्तियां होनी है जिसका सारा दारोमदार क्षेत्रीय विधायक होने के नाते प्रदेश के गृह लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का है। जानकारी मिल रही है की मंत्री महोदय द्वारा सूची तैयार की जा रही है जिसके दिवाली पूर्व जारी होने की संभावना जताई जा रही है।इसी कड़ी में उतई जो मंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र की मात्र एक नगर पंचायत है और उतई सोसायटी भी है जिसके अध्यक्ष हेतु एक एल्डरमैन की नियुक्ति की चर्चा जोरों पर है। किंतु उनकी सोसायटी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति में एक रोड़ा है जो है राष्ट्रीय कांग्रेस के उदयपुर शिविर का फैसला जिसमे एक नेता एक पद का फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया गया है जिसका पालन करते हुवे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हेतु मैदान में खड़गे द्वारा राज्यसभा के उप नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया है।
यदि ईमानदारी से कांग्रेस अपने उदयपुर शिविर के फैसले का पालन जमीनी स्तर पर भी करती है तो एक नेता एक पद के हिसाब से सोसायटी अध्यक्ष नियुक्ति पूर्व उन्हे अपने एल्डरमैन का पद छोड़ना होगा।

अब सारा दारोमदार मंत्री ताम्रध्वज साहू के ऊपर है की वो पार्टी के फैसले का पालन जमीनी स्तर पर करते और करवाते है या मनमानी तरीके से केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का उल्लंघन करते हुवे एक पद पर नियुक्त नेता कार्यकर्ता को दूसरे नियुक्त पद से भी नवाजा जाता है।
सारी बातें सारे फैसले मंत्री जी के निजी फैसले पर ही निर्भर करता है । # छत्तीसगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...