Type Here to Get Search Results !

असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व का विजयादशमी..भूपेश बघेल

*सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी हमारे जीवन में मूल्यों की स्थापना का पर्व*

*- चरौदा भिलाई में आयोजित विजयादशमी के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा*

      दुर्ग *( न्यूज इंडिया नेटवर्क छत्तीसगढ़ / सतीश पारख)*  सत्य की विजय का यह पर्व कितने उल्लास का पर्व है और मूल्यों से जुड़ा है। आप सभी इतनी बड़ी संख्या में इस उत्सव को मनाने आये हैं मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ।
  चरोदा एकता मंच द्वारा विजयादशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह बात कही। मुख्यमंत्री यहाँ हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं।
      इस मौके पर आंध्रप्रदेश से आई आतिशबाजी की टीम ने सत्य की विजय के इस पर्व पर पूरा आकाश रोशनी से रंगीन कर दिया।
   मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा का यह महान पर्व देश भर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाते हैं। कोई कितना भी ज्ञानी क्यों न हो, अहंकार नहीं होना चाहिए, इसलिए रावण का नाश हुआ।
    आज मैं अन्य उत्सवों में भी गया। आप सभी को दशहरा उत्सव की बधाई देता हूँ।
      इस मौके पर महापौर श्री निर्मल कोसरे, सभापति श्री कृष्णा चंद्राकर, श्री चैतन्य बघेल सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
    साथ ही श्री श्री श्री सार्वजनिक उत्सव दशहरा समिति चरोदा के अध्यक्ष श्री डी विजय, श्री एस वेंकट रमना, श्री सुप्रिय टेमभुरकर, श्री हार्मिक सिंह, श्री सुखदेव सिंह सिद्धू , श्री संदीप सिंह, श्री खिलावन सिंह चौहान, श्री पी चिरंजीवी सन्नी, श्री मोनू मखीजा, श्री आशीष बंजारी, श्री प्रदीप सरकार, श्री अशद अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...