Type Here to Get Search Results !

औरैया भारी संख्या में पहुंचे पत्रकार संगठनो के पदाधिकारियों ने प्रभारी कलेक्ट्रेट उपजिलाधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन...



 *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*




 


औरैया भारी संख्या में पहुंचे पत्रकार संगठनो के पदाधिकारियों ने प्रभारी कलेक्ट्रेट उपजिलाधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन....


निजी कार्य से ARTO कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार के साथ नानक चंद्र शर्मा ने की अभद्रता।

नानक चंद्र शर्मा की कार्य शैली से पत्रकारों में रोष, दिनांक 8--8- 2025 लगभग 2.30 बजे पत्रकार निजी कार्य से ARTO कार्यालय पहुंचे तो देखा वहा तत्कालीन ARTO सुधेश तिवारी का नाम पत्रकारों के लिए सूचना बोर्ड में लिखा है इस बात को लेकर सवाल पर ARTO नानक चंद्र शर्मा भड़क गए ऑफिस में अभद्रता करते हुए चीखने चिल्लाने लगे बाहर जाने की धमकी दी। इनका आचरण सरकारी नौकरी नियमावली के विरुद्ध है। आज डीएम कार्यालय ककोर औरैया पर विभिन्न पत्रकार संगठन के व आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया सलाहाकार सोमपाल गौतम और प्रदेश प्रभक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह सभी पदाधिकारी व पत्रकार भारी संख्या में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री /राज्यपाल संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी उपजिलाधिकारी को सौंपा, पत्रकार व पत्रकार संगठनो के पदाधिकारियों ने ARTO औरैया कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जाए, कार्यालय पर अपना काम कराने जनता के लोग आते है या वहीं प्रतिदिन के दलाल चेहरे कार्यालय में काम कराते हुए देखे जा सकते है मामले की जांच करा कर कार्यवाही की मांग की।


बाइट-जितेंद्र सिंह पत्रकार

 राजीव वर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ इंडिया नेटवर्क न्यूज़ एजेंसी....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...