Type Here to Get Search Results !

खेल-खेल में गई किशोर की जान......14 वर्षीय दोस्त ने मारा थ्रेड कटर नाबालिक की गई जान....

 #कानपुर नगर से बडी खबर...


*खेल-खेल में गई 15 वर्षीय किशोर की जान, 11 साल के दोस्त ने मारा थ्रेड कटर*



कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर स्थित कच्ची बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेल-खेल में एक 11 वर्षीय बच्चे ने अपने 15 वर्षीय दोस्त सुरजीत की जान ले ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।


बताया जा रहा है कि सुरजीत अपने घर से महज 50 मीटर दूर एक जूते की अपर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पर सोमवार दोपहर वह अपने दो अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक बच्चे ने खेल-खेल में सुरजीत के सीने में थ्रेड कटर मार दिया। चोट हार्ट के पास लगने से सुरजीत की हालत मौके पर ही बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में सुरजीत को लेकर काशीराम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सुरजीत बेहद मेहनती था और छोटी उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खेल में हुई गलती का लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की

                              नाबालिक युवक 


कार्रवाई करेगी।


यह घटना न केवल मासूमों के बीच बढ़ते खतरनाक खेलों की ओर इशारा करती है, बल्कि नाबालिगों से मजदूरी और फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

#crime #uttarpradesh #breakingnews #live 


बाइट - कल्लू (मृतक बच्चे का पिता)


बाइट - अभिषेक कुमार पाण्डेय

(सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी)

 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क न्यूज़ एजेंसी से राजीव वर्मा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...