Type Here to Get Search Results !

ई रिक्शा एंड ई ऑटो संयुक्त मोर्चा लखनऊ माह मीटिंग पदाधिकारियों द्वारा सम्पन्न हुई......

*ई रिक्शा एंड ई ऑटो संयुक्त मोर्चा लखनऊ* *माह मीटिंग पदाधिकारियों द्वारा सम्पन्न हुई** 
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया और अभियान का फर्क भी दिख रहा अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल यादव ने बताया कि टैंपो का परमिट 1998 से बंद है फिर भी शहर में बेधड़क टैंपो चल रहे है महामंत्री मयंक श्रीवास्तव ने बताया शहर में चेकिंग अभियान के चलते शहर में अवैध वसूली के अड्डे भी तैयार हो गए है इसपर भी संस्था की नजर है
वरिष्ठ महामंत्री सुरेश यादव ने बताया शहर में जाम की समस्या अभी भी कम नहीं हुई यूनियन की लगातार पड़ताल के बाद शहर में ई रिक्शा को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा नगर निगम के अधिकार ध्यान नहीं दे रहे अवैध रोड पे दुकानें लगी हुई है संबंधित अधिकारी ध्यान दे यूनियन ने कई बार लखनऊ में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और जनता से भी अपील की है कि जो गाड़ी चौराहे से पचास मीटर दूर खड़ी है उसपर बैठे इसकी के साथ बैठक समाप्त की गई बैठक में अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल यादव महामंत्री मयंक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री सुरेश यादव मीडिया प्रभारी अहमद हुसन बाकी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे ...
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क की खास रिपोर्ट निखिल कुमार के साथ....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...