Type Here to Get Search Results !

लखनऊ में ई रिक्शा यूनियन द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान.... #lucknow #news #viral

**लखनऊ में ई रिक्शा यूनियन द्वारा* *जागरूकता अभियान* 
दिनांक 30 12 2024 को ई रिक्शा ई ऑटो यूनियन ने बंगला बाजार चौराहा पे जागरूकता अभियान चलाया उसमें चौराहे पे न खड़े होने की भी बात कही काफी अन्य जिले की गाड़िया चल रही थी और सरकारी बस भी चौराहा जाम कर रहे थे यातायात का माहौल खराब करने का प्रयास कर थे और यूनियन ने  सभी चालकों को निर्देश दिया है  कि लोग सही जगह सवारी पे  उतरने व बैठाने के लिए  भी  निर्देश दिए  और चौराहा से 50 मीटर की दूरी पे खड़े हो इस अभियान में  यूनियन व पुलिस के टीएआई व ट्रेफिक कर्मियों ने भी समझाया और बहुत अच्छा सहयोग किया रिक्शा चालकों व ऑटो चालकों की जो भी समस्या है उसे भी सही करवाने के लिए यूनियन ने निर्देश दिए इस अभियान  में महामंत्री मयंक श्रीवास्तव वरिष्ठ महामंत्री सुरेश यादव मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी शैलेन्द्र सिंह अहमद हुसैन देवेन्द्र सक्सेना विजेंद्र शर्मा सुदीप यादव व अन्य ट्रैफिक के टीएसआई व अन्य पुलिस व सदस्य गढ़ मौजूद रहे, महामंत्री मयंक श्रीवास्तव का कहना है कि रोड कैप्चर करने वाले की संख्या जादा है नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए इस तरह से जागरूकता अभियान से काफी कुछ हद तक ट्रैफिक में सुधार जाम की स्थिति नहीं बनेगी इसी तरह से आगे भी अभियान चलता रहेगा लखनऊ. न्यूज़ इंडिया नेटवर्क.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...