Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ दुर्ग ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बने Jayant Deshmukh

*दुर्ग ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने जयंत देशमुख*

 *ऑनलाइन चुनाव का आया परिणाम 7500 से ज्यादा वोटों से जीते जयंत*

दुर्ग. *(न्यूज इंडिया नेटवर्क छत्तीसगढ़ /सतीश पारख)* युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त किए जयंत देशमुख वे दुर्ग ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित युवा अध्यक्ष के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। युवाओं के रोल मॉडल बने जयंत देशमुख के पीछे चुनाव से ही युवाओं का कारवां दिख रहा था जिसका परिणाम उन्हें आज जीत से मिला है।
युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में जयंत देशमुख को 13407 वोट प्राप्त हुए हैं और वे लगभग 7500 वोटो से जीत हासिल किए हैं दूसरे नंबर पर रहे अमन सिंह जिन्हें 5701 वोट मिला है।
युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव के परिणाम का इंतजार काफी लंबे समय से प्रत्याशी और युवा वोटर्स कर रहे थे जिन का इंतजार आज खत्म हुआ और युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है अपने युवा नेता जयंत देशमुख को दुर्ग ग्रामीण युवा अध्यक्ष के रूप में पाकर सारे युवा काफी उत्साहित हैं

*दो मंत्रियों के प्रत्याशी के बावजूद जीते जयंत*

जिले के दो कैबिनेट मंत्रीयो ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था उसके बावजूद युवाओं का पहला पसंद जयंत देशमुख को युवाओं ने सर आंखों पर बैठाया चुनाव के समय से ही युवा कार्यकर्ताओं कि काफी संख्या जयंत देशमुख के साथ लगातार प्रचार प्रसार में उनका साथ दे रहे थे जबकि जिले के दो मंत्रियों का दबाव युवा वोटर्स के ऊपर काफी था लेकिन इस दबाव का किसी भी प्रकार से जयंत देशमुख के ऊपर असर नहीं पड़ा। और वह भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर लिए हैं

# छत्तीसगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...