Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में वाहिद और मोनिका की प्रेम कहानी का दुखद अंत/लव जिहाद में हत्या या स्वाभाविक मौत/मोनिका की मौत अपने पीछे अनेक प्रश्न छोड़ गई??

*वाहिद और मोनिका की प्रेम कहानी का अंत...लव जिहाद में हत्या या स्वाभाविक मौत*??
       
*प्रेमी के साथ घुमने गई बैंक कर्मी युवती का वापस आया शव, परिजनों व बजरंग दल ने लगाया हत्या का आरोप*

रायपुर *(न्यूज इंडिया नेटवर्क छत्तीसगढ़/सतीश पारख)*  बैंक कर्मी युवती अपने प्रेमी के साथ घुमने गई हुई थी, लेकिन वापसी में उसकी लाश आई। युवती के परिजन और बजरंग दल ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
मिली जानकारी के अनुसार  युवती अपने प्रेमी के साथ नवा रायपुर घूमने गई थी। प्रेमी ने घायल हालत में उसे तेलीबांधा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। शनिवार शाम इस अस्पताल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हो गए। ये सभी हंगामा करने लगे। रायपुर के सिलतरा इलाके में रहने वाली 24 साल की मोनिका यादव रहती थी। वो भनपुरी में रहने वाले 28 साल के वाहिद अली के प्यार में पड़ गई। बताया जाता है कि लड़की से युवक मारपीट भी किया करता था। लड़की के घर वालों पर युवक जबरन शादी करने का दबाव भी बना रहा था। घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। मोनिका यादव रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में काम भी करती थी। बताया जाता है कि कुछ समय  पहले लड़की का युवक के साथ झगड़ा भी हुआ था। वाहिद-मोनिका से मिलने उसके ऑफिस पहुंच था जहां उसने बैंक में जाकर युवती से बात करनी चाही। दोनों के बीच बहस भी हुई। काफी देर तक वाहिद बैंक में ही रहा जब वो मानने को राजी नहीं हुआ तो युवती उसके साथ जाने को तैयार हो गई। यहां से दोनों नवा रायपुर के लिए निकल गए थे।
वाहिद ने पुलिस को बताया कि नवा रायपुर में बाइक पर राइड करने के दौरान मोनिका पिछली सीट पर बैठी थी। वो अचानक गिर गई जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। वाहिद मोनिका को बालको अस्पताल लेकर गया। लेकिन यहां से उसे तेलीबांधा के प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया और यहीं मोनिका की मौत हो गई।

# छत्तीसगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...