Type Here to Get Search Results !

ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक ,युवती सहित विधवा,विधुर, तलाकशुदा के भी विवाह हेतु सम्मेलन शीघ्र रायपुर में आयोजन पर चर्चा बैठक संपन्न # छत्तीसगढ़

*वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन व सर्व युवा ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न*

*विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन सहित विधवा,विधुर,तलाकशुदा विवाह भी करवाने पर चर्चा*
 
रायपुर. *(न्यूज इंडिया नेटवर्क छत्तीसगढ़/सतीश पारख)* वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद की आवश्यक बैठक सुंदरनगर में सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन द्वारा विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन जिसमें तलाकशुदा एवम विधवा-विधुर भी समाहित रहेंगे, आयोजित करने विषयक चर्चा की गई। आयोजन चार माह के अंदर आयोजित करने हेतु सभी सदस्यों ने सुझाव दिया। कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने बताया कि पंजीयन नियमावली, आयोजक प्रतिनिधि मंडल, तारीख एवम् स्थान की  सूचना संगठन की आगामी बैठक में घोषित की जाएगी। बैठक में मुख्य रुप से महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, महामंत्री अजय अवस्थी, उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, गौरीशंकर दीक्षित, राघवेन्द्र पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, रजनी पांडे, भानुप्रकाश पांडे,  वीणा ठाकुर,कल्पना चौबे, अभिलाषा दुबे,रमाकांत दुबे, जितेंद्र बाजपेई, साधना अर्चना तिवारी, साधना उपाध्याय, प्रीति मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक के आयोजक भानुप्रकाश पांडे एवम रजनी पाण्डे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...